WP WOMENPOWER SOCIALITY FOUNDATION
महिला एवं बाल विकास को समर्पित
ALL INDIA REGD. U88900RJ2023NPL091338 GOVT. OF INDIA
NOTE:- YOU CAN JOIN SOCIETY ONLY WHEN YOU AGREE WITH OUR TERMS & CONDITION
1. संस्था में जुड़ने के बाद आप अपने पदाधिकारियों/सदस्यों के साथ किसी तरह का अमानवीय व्यवहार नहीं करेंगे ।
2. संस्था आपने कार्य व अनुचित व्यवहार से व्यथित होने की स्थिति में आपको पदमुक्त कर सकती है। ” जिसका “पदमुक्त पत्र” आपको प्रेषित WPSF के द्वारा भेज दिया जायेगा या प्रकाशित कर दिया जायेगा |
3. किसी भी स्थिति में अगर आप अपनी सदस्यता या पद छोड़ते है, तो उसकी सूचना 30 दिन पहले हि संस्था को आपके द्वारा दी जानी चाहिये ।
4. संस्था अगर आपको पदमुक्त करती है या आप स्वेच्छा से पदमुक्त होते है तो दोनों हि स्थिति में आपको संस्था से मिले नियुक्ती पत्र,ID CARD व अन्य संस्था से जुड़ा कोई भी दस्तावेज आपको 15 दिन में संस्था कार्यालय में जमा करवाना होगा।
5. संस्था के दस्तावेज कार्यालय में जमा न करवाने की स्थिति में या उनका अनुचित इस्तेमाल करने
पर आप पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी ।
6. आप संस्था को स्वेच्छा से छोड़ते है या आपको संस्था द्वारा पदमुक्त किया जाता है, तो दोनों ही स्थिति में आपको आप का दिया गया अनुदान (सामाजिक कार्यों के उपयोग के लिए) वापिस नहीं किया जायेगा ।
7. अगर संस्था को लगता है कि आप संस्था के प्रति अपने कर्तव्य का पालन व स्वंय के पद की जिम्मेदारियों को नहीं निभा रहे है, तो संस्था आपको पदमुक्त करने का अधिकार रखती है ।
8. सोशल मिडिया पर WPSF से सम्बंधित कोई भी Post Upload करने से पहले संस्था के पदाधिकारियों से अनुमति ली जानी चाहिये, कोई भी Post अपने से वरिष्ठ पदाधिकारी की जानकारी के बिना सोशल मिडिया पर नहीं लगाया जायेगा।
9. हर 4 महिनों के बाद संस्था के कार्यो में आपकी भागीदारी देखी जायेगी, अन्यथा आपकी नियुक्ती रद्द कर दी जायेगी
10. संस्था के पदाधिकारियों और सदस्यों के साथ गैर जिम्मेदाराना व्यवहार बर्दाशत नहीं किया जायेगा ।
11. संस्था के कार्यों में आपके परिवार या परिवारजन का किसी प्रकार का कोई हस्तक्षेप नहीं होगा ।
12. क्या आप परिवार की पूर्ण सहमति से संस्था को जॉइन कर रहे है.. . तो, शपथ पत्र प्रस्तुत करें।
13. अगर किसी भी वजह से आपकी नियुक्ती निरस्त की जाती है या आप अपनी स्वेच्छा से संस्था छोड़ते है, तो आपके द्वारा नियुक्ती के समय दी जाने वाली सहयोग राशि वापिस नहीं की जाएगी।